Page Loader
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
केएल राहुल

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
May 07, 2022
11:24 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दूसरे स्थान पर है और उनके कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल इस सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज रात को उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना करने वाली है और राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।

करियर

शानदार रहा है राहुल का करियर

राहुल ने अब तक 104 मैचों में 48.36 की औसत और 137.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,724 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल ने लीग में अब तक 154 छक्के और 320 चौके लगा लिए हैं। वह विकेटकीपिंग में अब तक पांच स्टम्पिंग भी कर चुके हैं। वह लीग में फिलहाल 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

प्रदर्शन

कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?

Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने कोलकाता के खिलाफ 13 मैचों की 11 पारियों में 38.30 की औसत के साथ 383 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ 74 के सर्वोच्च स्कोर के साथ राहुल ने पांच अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ अपने रन लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। राहुल ने कोलकाता के खिलाफ 35 चौके और 14 छक्के लगाए हैं। वह कोलकाता के खिलाफ एक भी बार शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।

मुख्य गेंदबाज

कोलकाता के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन?

उमेश यादव इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ राहुल ने 49 गेंदों में 62 रन बनाए हैं और एक ही बार आउट हुए हैं। सुनील नरेन ने इस साल सबसे किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन उनके खिलाफ भी राहुल ने खूब रन बनाए हैं। नरेन के खिलाफ राहुल ने 59 गेंदों में 97 रन बनाए हैं और दो बार आउट हो चुके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

राहुल ने इस सीजन 10 मैचों में 56.38 की औसत के साथ 451 रन बनाए हैं और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस सीजन दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं।