IPL 2021: क्या है प्ले-ऑफ का गणित? अंतिम स्थान के लिए चार टीमों के पास मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 अपनी समाप्ति की ओर है और अब कुछ ही लीग मैच खेले जाने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्ले-ऑफ के लिए अभी एक जगह बची हुई है और इसके लिए चार टीमों के बीच टक्कर चल रही है। आइए जानते हैं क्या है प्ले-ऑफ का गणित और किस टीम की संभावनाएं हैं प्रबल।
प्ले-ऑफ में पहुंची टीमों के स्थान में हो सकता है बदलाव
DC के पास फिलहाल 20 अंक हैं और वे टॉप-2 में अपनी फिनिश सुनिश्चित कर चुके हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद CSK के पास भी टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है। RCB के पास फिलहाल 16 अंक हैं और उन्हें टॉप-2 में जाने के लिए दो बड़ी जीत की तलाश है। ये तीनों टीमें प्ले-ऑफ में जा चुकी हैं, लेकिन इनके स्थान में बदलाव की गुंजाइश है।
कोलकाता के पास हैं प्ले-ऑफ में जाने की अधिक संभावनाएं
वर्तमान समय में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक छह जीत और सात हार हासिल की हैं और उनके पास 12 अंक मौजूद हैं। KKR के पास +0.294 का रन-रेट है। KKR को आखिरी ग्रुप मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलना है जिनके अभी दो मैच बचे हैं। KKR को RR के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी और अपने रन-रेट को थोड़ा और सुधारना होगा।
मुंबई को जीत और रन-रेट सुधारने पर देना होगा ध्यान
मुंबई इंडियंस (MI) पांच जीत के साथ सातवें स्थान पर है और उनका रन-रेट -0.453 का है। यदि MI को RR और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत मिलती है तो उनके पास 14 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर यदि KKR भी RR को हरा देती है तो उनके पास भी 14 अंक हो जाएंगे। यदि MI दो में से एक मैच गंवाती है तो उन्हें KKR के हार की कामना करनी होगी।
इस तरह प्ले-ऑफ में जा सकती है RR
RR के लिए MI के खिलाफ जीत हासिल करना और रन-रेट सुधारना अहम है। इसके बाद यदि वे KKR के खिलाफ भी जीत जाते हैं तो वे प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगे। हालांकि, यदि वे MI के खिलाफ जीत हासिल करके KKR के खिलाफ हार जाते हैं तो उनका सफर समाप्त हो जाएगा। यदि MI के खिलाफ RR हारती है तो फिर MI के SRH के खिलाफ हारने पर तीनों टीमें रन-रेट पर आ जाएंगी।
पंजाब किंग्स के लिए क्या है संभावनाएं?
पंजाब किंग्स (PBKS) को प्ले-ऑफ में जाने के लिए काफी जोड़-तोड़ करनी होगी। उन्हें अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद उन्हें KKR की हार और मुंबई के खिलाफ राजस्थान के हार की कामना करनी होगी। इसके अलावा उन्हें MI की SRH के खिलाफ हार की कामना भी करनी होगी। इसके बाद सभी टीमों के 12 अंक हो जाएंगे और फिर अच्छे रन-रेट वाली टीम प्ले-ऑफ में जाएगी।