IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला होगा। केन विलियमसन की कप्तानी में SRH अपने पिछले दो मैच लगातार जीत चुकी है। इस सीजन विलियमसन अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। KKR के खिलाफ उनकी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं अब तक KKR के खिलाफ कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन।
KKR के खिलाफ ऐसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
Cricketpedia के मुताबिक विलियमसन ने KKR के खिलाफ खेले नौ मैचों में 27.87 की औसत के साथ 223 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। KKR के खिलाफ विलियमसन का स्ट्राइक-रेट 128.90 का रहा है। IPL में विलियमसन ने 67 मैचों में 39.06 की औसत के साथ 1,992 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में अब तक 18 अर्धशतक लगाए हैं और 89 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
KKR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन
KKR के लिए इस सीजन सबसे अधिक विकेट ले चुके उमेश यादव के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने उमेश के खिलाफ 35 गेंदों में 69 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। सुनील नरेन के खिलाफ विलियमसन ने 28 गेंदों में 22 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। पैट कमिंस के खिलाफ भी विलियमसन आउट नहीं हुए हैं और 19 गेंदों में 27 रन बना चुके हैं।
पावरप्ले में केवल 105 का रहा है विलियमसन का स्ट्राइक-रेट
विलियमसन इस सीजन अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं, लेकिन ओपनिंग करते हुए उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विलियमसन का पावरप्ले में स्ट्राइक-रेट केवल 105 का रहा है। हालांकि, इस दौरान उनका औसत लगभग 50 का रहा है। बीच के ओवरों में विलियमसन ने 130 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान भी उनका औसत लगभग 44 का रहा है। अंतिम ओवर्स में विलियमसन ने लगभग 170 की प्रभावी स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विलियमसन ने इस सीजन चार मैचों में 26.75 की औसत के साथ 107 रन बनाए हैं। इस सीजन 57 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हालांकि, इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट 100 से भी कम का रहा है।