IPL: मोहम्मद शमी के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला होगा। पिछला सीजन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा नहीं रहा था। RR के ओपनर जोस बटलर और PBKS के ओपनर मोहम्मद शमी अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम हैं और इन दोनों के बीच एक बैटल भी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है शमी के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन?
अब तक ऐसी रही है दोनों के बीच की बैटल
बटलर ने 58 IPL मैचों में 34.98 की औसत के साथ 1,714 रन बनाए हैं। बटलर ने 149.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इस दौरान 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी ओर शमी ने 72 मैचों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक बटलर ने शमी की 20 गेंदों में 25 रन बनाए हैं तो वहीं शमी ने एक बार उन्हें अपना शिकार बनाया है।
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बटलर ने पंजाब के खिलाफ नौ मैचों में 153.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 361 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 39 चौके लगाए हैं। शमी ने RR के खिलाफ सात मैचों में सात विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है बटलर का प्रदर्शन
IPL के सभी सीजनों में बटलर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,091 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 47 छक्के और 127 चौके लगाए हैं। हालांकि, इस दौरान बटलर को तेज गेंदबाजों ने 29 बार अपना शिकार भी बनाया है। बटलर का स्ट्राइक रेट पावरप्ले में 155.28, बीच के ओवरों में 136.5, और डेथ ओवर्स में 176.35 रहा है। पिछले सीजन शमी ने पावरप्ले में सात विकेट लिए थे और ऐसे में वह बटलर को परेशान कर सकते हैं।
पिछले सीजन की लय जारी रखना चाहेंगे शमी
बटलर के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और 13 मैचों में वह केवल दो ही अर्धशतक लगा सके थे। हालांकि, शमी के लिए पिछला सीजन काफी शानदार रहा था और वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी ने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। वह अपनी इस लय को जारी रखना चाहेंगे और बटलर का बहुमूल्य विकेट जल्दी से जल्दी अपनी टीम को दिलाना चाहेंगे।