भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए सभी समीकरण
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की बढ़त बना ली है। 115 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने दिल्ली टेस्ट छह विकेट से जीत लिया। भारत ने अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है। रोहित शर्मा की कत्पानी में टीम अब फाइनल में जगह बनाने से एक जीत दूर है। आइए WTC का ताजा स्थिति पर नजर डालते हैं।
भारत ने ऐसे जीता दूसरा टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) के अर्धशतकों के सहारे पहली पारी में 263 रन बनाए। जवाब में भारत ने अक्षर पटेल (74) के अर्धशतक की बदौलत 262 रन बनाए। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा (7/42) के कहर के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम लड़खड़ाते हुए 113 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने चार विकेट खोकर 118 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
फाइनल में जगह बनाने से लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
भारतीय टीम अभी भी WTC अंक तालिका (जीत 10, ड्रॉ 2 हार 4) में दूसरे स्थान पर काबिज है। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 123 अंक अर्जित किए हैं और उसका अंक प्रतिशत 64.06 तक पहुंच चुका है। अब अगर भारत अपने शेष दो मैचों में से एक भी जीत जाता है तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च (बुधवार) से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।
WTC अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन लगातार दो हार ने उसका समीकरण बिगाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया दिल्ली टेस्ट के बाद 70.83 से 66.67 अंक प्रतिशत पर गिर गया है। कंगारू (जीत 10, हार 3, ड्रॉ 4) ने वर्तमान चरण में 136 अंक जुटाए हैं। अगर अगले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया हार जाता है या ड्रॉ भी रहते हैं तो श्रीलंका क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
श्रीलंका की क्या है ताजा स्थिति?
श्रीलंका 53.33% के अंक प्रतिशत के साथ तालिका (जीत 5, हार 4, ड्रॉ 1) में तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका को आगामी दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका अगर अपने दोनों टेस्ट मैच जीत जाता है तो उसका प्रतिशत बढ़कर 61.11% तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा श्रीलंका टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। श्रीलंका के लिए चुनौती कठिन होगी क्योंकि न्यूजीलैंड घर में काफी मजबूत है।
क्या दक्षिण अफ्रीका अभी भी रेस में है?
आश्चर्यनजक रूप से फिलहाल दक्षिण अफ्रीका टीम भी रेस में बनी हुई है। श्रीलंका की तरह प्रोटियाज को भी अपने शेष दो टेस्ट मैच जीतने के अलावा अन्य परिणामों पर निर्भर रहने की जरूरत है। वह वर्तमान में 6 जीत, 6 हार और 1 ड्रा (48.72 अंक प्रतिशत) के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की अगली चुनौती घर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज है।
WTC 2021-23 फाइनल की मेजबानी करेगा ओवल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा हाल ही में जारी जानकारी के अनुसार, WTC के 2021-23 चरण का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक ओवल, लंदन में खेला जाएगा। 2023-25 में होने वाला अगले WTC फाइनल भी वहीं पर खेला जाएगा।