
IPL: अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण थे मलिंगा, हरभजन और रैना; क्या हैं इनके विकल्प?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शनिवार से शुरु हो रहा है और इस सीजन कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में नजर नहीं आएंगे।
लीग के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले सुरेश रैना और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा के साथ ही हरभजन सिंह भी इस सीजन लीग का हिस्सा नहीं होंगे।
एक नजर डालते हैं इन दिग्गजों की इनके टीम में महत्व और इनके विकल्पों पर।
रैना की अहमियत
CSK के लिए क्या थी रैना की अहमियत?
रैना केवल उन सीजन में CSK के लिए नहीं खेले हैं जिन दो सीजनों में टीम पर बैन लगा था।
उन्होंने 164 मैचों में CSK के लिए सबसे ज्यादा 4,527 रन बनाए हैं।
लगातार एमएस धोनी ने रैना का इस्तेमाल तीन नंबर पर किया है और वह आते ही बड़े शॉट लगाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करते थे।
पिछले कुछ सीजनों में रैना की फॉर्म पहले जैसा नहीं रही, लेकिन वह टीम के अहम सदस्य थे।
रैना के विकल्प
ये हो सकते हैं रैना के विकल्प
CSK ने रैना की जगह किसी को साइन नहीं किया है और रुतुराज गायकवाड़ को उनकी जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इसके अलावा अनुभवी अंबाती रायडू भी टीम में हैं जिनके पास तीन नंबर पर खेलने अनुभव भी है।
यदि टीम किसी ऐसे बल्लेबाज को उतारना चाहती है जो तेजी से रन बनाए तो फिर सैम कर्रन या रविंद्र जडेजा को प्रमोट किया जा सकता है।
मलिंगा का महत्व
टीम और लीग के सबसे दिग्गज गेंदबाज हैं मलिंगा
लीग में सबसे अधिक 170 विकेट लेने वाले मलिंगा के पास लिमिटेड ओवर्स का काफी अनुभव है। वह MI के लिए पावरप्ले और डेथ ओवर्स में सबसे कठिन और महत्वपूर्ण ओवर्स फेंकते हैं।
गेंदबाजी के साथ ही मलिंगा रणनीति बनाने में भी काफी माहिर हैं और वह कप्तान रोहित शर्मा की काफी मदद करते हैं।
मलिंगा बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उनका एक ओवर भी मैच पलटने के लिए काफी होता है।
मलिंगा का विकल्प
MI के पास हैं काफी विकल्प
MI के पास नाथन-कूल्टर नाइल, मिचेल मैक्लेन्घन और ट्रेंट बोल्ट पहले से मौजूद थे। उन्होंने मलिंगा की जगह जेम्स पैटिंसन को साइन किया है।
हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और धवल कुलकर्णी भी तेज गेंदबाजी में टीम को मजबूती देंगे।
मलिंगा के अनुभव का विकल्प खोजना असंभव होगा, लेकिन मैदान पर तेज गेंदबाजी के लिए उन्हें रिप्लेस करना MI के लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा।
बोल्ट, कूल्टर नाइल, मैक्लेन्घन और पैटिंसन के बीच दो जगहों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
हरभजन का महत्व
लीग के सबसे सटीक और बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं हरभजन
CSK के लिए कप्तान धोनी ने हरभजन को पावरप्ले में जमकर इस्तेमाल किया है और भज्जी ने 16 पारियों में 11 विकेट भी चटकाए हैं।
वह आठ IPL सीजन में 7.5 से कम की इकॉनमी रखने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
भज्जी की गेंदबाजी में अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह गेम को बेहतरीन तरीके से समझते हैं।
CSK के पास भज्जी को रिप्लेस करने के लिए कोई विशुद्ध ऑफ-स्पिनर नहीं है।