CSK को कितनी खल रही है दीपक चाहर की कमी? आंकड़ों में जानिए
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दीपक चाहर को अपनी टीम में वापस लाने के लिए 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई थी। हालांकि, चोट के कारण दीपक पहले कुछ मैचों के लिए और फिर पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे। वह इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके। दीपक की गैरमौजूदगी में चेन्नई की टीम सात में से पांच मैच गंवा चुकी है। आइए आंकड़ों में जानते हैं कि चेन्नई उन्हें कितना मिस कर रही है।
2018 से अब तक पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं दीपक
CSK ने 2018 में दीपक को 80 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था और एमएस धोनी ने उनका बेहद खूबसूरत तरीके से इस्तेमाल किया। 2018 से लेकर अब तक दीपक पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दीपक ने 58 पारियों में 42 विकेट चटकाए हैं। ट्रेंट बोल्ट 54 पारियों में 30 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और दोनों के बीच फर्क साफ दिखता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 से 2021 सीजन तक दीपक ने चेन्नई के लिए 58 विकेट लिए और 2018 से अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ड्वेन ब्रावो 2018 से 57 विकेट ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसमें से 12 विकेट इसी सीजन लिए हैं।
पावरप्ले में 2018 से बेस्ट इकॉनमी वाले गेंदबाजों में से एक हैं दीपक
2018 से अब तक यदि पावरप्ले में कम से कम 100 ओवरों की गेंदबाजी में बेस्ट इकॉनमी की बात करें तो दीपक चौथे नंबर पर हैं। दीपक की इकॉनमी 7.61 की रही है। इस अवधि में सबसे अच्छी इकॉनमी भुवनेश्वर कुमार (5.95) की रही है। गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने इस अवधि मे पावरप्ले में 612 गेंदें फेंकी हैं तो वहीं दीपक ने पावरप्ले में 955 गेंदें फेंकी हैं।
2018 से पावरप्ले में दूसरे सबसे बेहतरीन औसत वाले गेंदबाज हैं दीपक
2018 से अब तक पावरप्ले में कम से कम 100 ओवर्स की गेंदबाजी कर चुके गेंदबाजों में दीपक दूसरे सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले गेंदबाज हैं। दीपक ने इस अवधि में 28.85 की औसत से विकेट चटकाए हैं। कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट ने इस अवधि में सबसे बेहतरीन 27.16 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। इस अवधि में केवल इन्हीं दो गेंदबाजों की औसत 30 से कम की है।
इस सीजन पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जूझ रही है चेन्नई
दीपक की गैरमौजूदगी में इस सीजन चेन्नई पावरप्ले में केवल 11 ही विकेट ले सकी है। टीम ने चार मैचों में 11 विकेट लिए हैं और तीन मैच ऐसे रहे हैं जब वे पावरप्ले में विकेट ही नहीं ले पाए।
चार महीनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं दीपक
फरवरी में चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल (क्वाड्रिसेप टियर) हो गए थे। जिसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल सके थे और NCA में रिहैब कर रहे थे। दीपक रिहैब के दौरान अपनी पीठ में चोट लगा बैठे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह चार महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे और 2022 टी-20 विश्व कप मिस करेंगे।