
रोहित शर्मा की कप्तानी में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे और टेस्ट प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे।
यूं तो कोहली ने खेल के हर प्रारूप में ही निरंतरता से रन बनाए हैं और यही कारण है कि उनकी गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।
इस बीच कोहली के रोहित शर्मा की कप्तानी में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
टी-20
रोहित की कप्तानी में औसत से कम रहा कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
रोहित की कप्तानी में कोहली ने 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 34.95 की औसत और 128.09 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 82* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक लगाए।
उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57.75 की औसत और 135.88 की स्ट्राइक रेट से 1,617 रन बनाए थे।
बतौर कप्तान कोहली ने 50 मैचों में 47.57 की औसत से 1,570 रन बनाए थे।
जानकारी
रोहित की कप्तानी में खराब रहा था कोहली का टी-20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन
कोहली के लिए टी-20 विश्व कप 2024 बेहद खराब रहा था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने वैश्विक प्रतियोगिता में 8 मैचों में 18.87 की खराब औसत से सिर्फ 151 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगाया था।
वनडे
रोहित की कप्तानी में वनडे में अच्छा रहा कोहली का प्रदर्शन
रोहित की अगुआई में कोहली ने 33 वनडे खेले, जिसमें 57.84 की औसत और 97.43 की स्ट्राइक रेट से 1,446 रन बनाए। इसमें 8 शतक शामिल थे।
धोनी के नेतृत्व में कोहली ने सर्वाधिक 138 वनडे खेले, जिसमें 50.91 की औसत से 5,703 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक अपने नाम किए।
बतौर कप्तान कोहली ने 95 वनडे खेले, जिसमें 72.65 की औसत और 98.28 की स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए।
जानकारी
अपनी कप्तानी में कोहली ने जड़े थे 21 वनडे शतक
कोहली ने अपनी ही कप्तानी में 21 वनडे शतक लगाए थे। वह बतौर कप्तान दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (22 शतक) रहे।
टेस्ट
रोहित की कप्तानी में कैसा रहा कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन?
रोहित के नेतृत्व में कोहली ने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47.64 की औसत के साथ 810 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए।
धोनी की कप्तानी में उन्होंने 30 टेस्ट खेले, जिसमें 40.00 की औसत से 1,960 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए थे।
अपनी ही कप्तानी में कोहली ने 68 टेस्ट खेले, जिसमें 54.80 की औसत और 20 शतक की मदद से 5,864 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर बेमिसाल रहा है।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने सभी प्रारूप को मिलाकर कुल 530 मैच खेले, जिसकी 588 पारियों में उन्होंने 53.55 की औसत के साथ 26,884 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 80 शतक और 140 अर्धशतक लगाए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगाकारा (28,016) और पोंटिंग (27,483) हैं।