विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल शीर्ष पर बरकरार है और अपने घरेलू सीरीज में इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी। इस सीरीज में विराट कोहली बड़े स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में नाम के अनुरूप नहीं खेल सके थे। आइए उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टेस्ट की 21 पारियों में 45.57 की औसत के साथ 866 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। कीवी टीम के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर 211 रन रहा है। वह इस टीम के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (1,659) और सचिन तेंदुलकर (1,595) ऐसा कर चुके हैं।
भारत में खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 55.70 की औसत के साथ 557 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली ने भारत में सभी देशों के खिलाफ कुल 52 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 58.93 की औसत के साथ 4,243 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 254* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 115 मैचों की 195 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 8,947 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है। कोहली फिलहाल टेस्ट प्रारूप में विश्व के 18वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ तेंदुलकर (15,921), द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।
टेस्ट सीरीज के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली आगामी सीरीज में 53 रन और बनाते ही अपने करियर के 9,000 रन पूरे कर लेंगे। वह भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए हैं। वह 1 शतकीय पारी और खेलते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे।