विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 24 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
अब 27 जून को भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ना है।
इस संस्करण में अब तक निराश करने वाले विराट कोहली इस मैच में कमाल करना चाहेंगे।
इस बीच कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 40 की औसत से बनाए हैं रन
कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 39 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने नाबाद 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश हैं, जिनके खिलाफ कोहली ने 500 से अधिक रन बनाए हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में कोहली ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें 45.00 की औसत और 125.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं।
2012 के संस्करण में उन्होंने इंग्लिश टीम के विरुद्ध 32 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली थी। वो मुकाबला भारत ने 90 रन से जीता था।
2022 संस्करण में उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी। उस मैच को इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीता था।
आंकड़े
मौजूदा संस्करण में कोहली ने किया है निराश
कोहली ने मौजूदा संस्करण में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वह अब तक 6 पारियों में 11.00 की निराशाजनक औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन ही बना सके हैं।
इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन रहा है, जो बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। वह 2 पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं।
यह पहला मौका है जब कोहली किसी संस्करण में 2 मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं।
आंकड़े
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 33 मैचों में 60.35 की औसत और 129.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,207 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 89* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 45 मैचों में 34.96 की औसत से 1,154 रन बनाए हैं।