Page Loader
टी-20 विश्व कप के हर संस्करण में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन? 
टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल करना चाहेंगे विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप के हर संस्करण में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन? 

May 20, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारतीय टीम ने 2007 के बाद से कोई विश्व कप नहीं जीता है और टीम अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी संस्करण में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। इस बीच कोहली के विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

2012-13 

पहले संस्करण में कैसा रहा था कोहली का प्रदर्शन? 

कोहली पहली बार टी-20 विश्व कप में 2012 में खेले थे। श्रीलंका में खेले गए उस संस्करण में कोहली ने 5 मैचों में 46.25 की औसत और 122.52 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे। उस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे। कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध नाबाद 78 रन बनाए थे।

2013-14 

2013-14 में सर्वाधिक रन 

कोहली ने टी-20 विश्व कप 2013-14 में 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे। उस सीजन में उन्होंने 77 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए थे। वह किसी एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उस संस्करण में कोहली के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम के टॉम कूपर ने 57.75 की औसत से 231 रन बनाए थे।

2015-16 

2015-16 में कोहली ने बनाए 273 रन

2015-16 के टी-20 कप में कोहली का बल्ला खूब चला था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 5 पारियों में 136.50 की अविश्वसनीय औसत और 146.77 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे। उस संस्करण में कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि, उस मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

2021

2021 में खराब रहा कोहली का प्रदर्शन

2021 में टी-20 विश्व कप में कोहली का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में 34.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध अपने पहले मैच में 57 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और 9 रन बनाकर आउट हुए थे। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 2 रन बनाए थे।

2022

2022 में कोहली ने बनाए थे 296 रन

2022 का संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसमें कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 2022 में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 296 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।