
IPL में जसप्रीत बुमराह के सामने कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
इससे पहले MI के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं और वह इस महामुकाबले में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मुकाबले में बुमराह की RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से सीधी टक्कर होगी। आइए IPL में दोनों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
टक्कर
अब तक ऐसी रही है दोनों के बीच की टक्कर
255 मैच खेल चुके कोहली IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 38.76 की औसत के साथ 8,101 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर बुमराह ने 133 मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 10 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
कोहली ने अब तक बुमराह के सामने 16 पारियों की 95 गेंदों में 147.36 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं, लेकिन बुमराह ने 5 बार उन्हें आउट भी किया है।
प्रदर्शन
बुमराह ने IPL में RCB के खिलाफ झटके हैं सर्वाधिक विकेट
बुमराह का IPL में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन RCB के खिलाफ ही रहा है। इस टीम के खिलाफ बुमराह ने अब तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 19.03 की औसत और 7.46 की इकॉनमी से सबसे ज्यादा 29 विकेट चटकाए हैं।
इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
वह RCB के खिलाफ 2 मेडन ओवर भी फेंक चुके हैं। ऐसे में बुमराह की वापसी RCB के लिए परेशानी बन सकती है।