विराट कोहली का एशिया कप खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इस बार एशिया कप 30 अगस्त से वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। इस संस्करण में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के रूप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करेगा। उनका इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है।
इस बीच कोहली के एशिया कप में खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
एशिया कप में जबरदस्त रहा है कोहली का प्रदर्शन
आगामी एशिया कप 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। कोहली ने वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं।
एशिया कप में कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) और कुमार संगाकारा (4) ने लगाए हैं।
पाकिस्तान के शोएब मलिक इस प्रतियोगिता में 3 शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ लगभग 50 का रहा है कोहली का औसत
कोहली को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 13 वनडे मैचों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं।
कोहली का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया था।
वह इस टीम के खिलाफ 1 बार बिना खाता खोले हुए भी आउट हो चुके हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं कोहली
कोहली वनडे प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध अब तक 50 वनडे मैचों में 64.17 की उम्दा औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,503 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कोहली से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (3,113) ने बनाए हैं।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के विरुद्ध खूब चलता है कोहली का बल्ला
वनडे प्रारूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध भी कोहली के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे में 67.25 की औसत और 101.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 807 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली का सभी एशियाई टीमों में बांग्लादेश के विरुद्ध ही सबसे बेहतर औसत रहा है।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 पारी में खेले हैं कोहली
कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 पारी में 67 रन बनाए हैं।
उन्होंने 63 गेंदों में 5 चौकों की मदद से ये अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अब तक भारतीय टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और कोहली पहली बार नेपाल का सामना करेंगे। दिलचस्प बात यह भी है कि नेपाल पहली बार एशिया कप में खेलते हुए नजर आएगी।