
टी-20 सीरीज: ट्रेंट बोल्ट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 21 फरवरी से टी-20 सीरीज में आपस में भिड़ेंगी। मिचेल सैंटनर 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज में मेजबान टीम की कमान संभालेंगे।
दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी इस सीरीज में विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। उन्हें सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए चुना गया है।
आइए उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी-20 मैचों में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं बोल्ट
बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 19.21 की औसत और 7.30 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देते हुए 2 विकेट लेना रहा है। वह न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैचों में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इन 2 देशों के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट ईश सोढ़ी (17 विकेट, औसत- 18.82) ने लिए हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ बोल्ट के आंकड़े
बोल्ट और ग्लेन मैक्सवेल 7 टी-20 पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस बीच मैक्सवेल ने उनकी 21 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं और वह एक बार आउट हुए हैं।
बोल्ट ने डेविड वार्नर को 5 पारियों में 2 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने इस कीवी तेज गेंदबाज के खिलाफ 29 गेंदों पर 20 रन बनाए हैं।
मार्श ने बोल्ट के खिलाफ 16 गेंदों पर 21 रन (बिना आउट हुए) बनाए हैं।
आंकड़े
घरेलू टी-20 मैचों में कैसा रहा है बोल्ट का प्रदर्शन?
बोल्ट ने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक 30 टी-20 मैचों में 29.27 की औसत और 8.56 की इकॉनमी रेट के साथ 33 विकेट लिए हैं।
विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) उन्होंने 18.83 की औसत और 7.53 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
तटस्थ मैदानों पर उन्होंने 13 मैचों में 6.61 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं।
करियर
बोल्ट के करियर पर एक नजर
बोल्ट ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 विश्व कप 2022 में खेला था। वह लगभग 15 महीनों बाद कीवी टीम से टी-20 मैच खेलेंगे।
इस दिग्गज गेंदबाज ने अब तक 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.25 की औसत के साथ 74 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
टिम साउथी (157), सोढ़ी (132) और सैंटनर (106) के बाद बोल्ट न्यूजीलैंड से चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।