
वनडे में दक्षिण अफ्रीका में कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 19 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
सीरीज का पहला वनडे बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम केएल राहुल की अगुवाई में वनडे सीरीज में चुनौती पेश करेगी।
इस बीच भारत के दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आमने-सामने
घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।
2017-18
पिछले दौरे में इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया था प्रभावित
पिछले दौरे में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 2017-18 दौरे में खेले छह वनडे में 186.00 की अविश्वसनीय औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए थे।
वहीं शिखर धवन ने छह मैचों में 64.60 की औसत से 323 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे। हालांकि, वह इस दौरे में मौजूद नहीं है।
वहीं युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट अपने नाम किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई किसी एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (558) हैं। उनके बाद इस सूची में एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 2015 में 358 रन बनाए थे।
सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 मैचों में 76.31 की उम्दा औसत से 2,001 रन बनाए हैं। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
सचिन के बाद इस सूची में सौरव गांगुली (1,313) और राहुल द्रविड़ (1,309) मौजूद हैं।
वहीं वर्तमान टीम में मौजूद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे मैचों में 64.35 की उम्दा औसत से 1,287 रन बनाए हैं।
गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये गेंदबाज रहे हैं सफल
वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 40 मैचों में 32 की औसत से 46 विकेट लिए हैं।
वहीं पूर्व दिग्गज ऑफस्पिनर हरभजन सिंह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 31.74 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।
इस समय भारतीय टीम में मौजूद गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल भी काफी सफल हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैचों में 20 विकेट झटके हैं।