स्टीव स्मिथ का बतौर ओपनर टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली। इस मैच में मेहमान टीम से जोश इंग्लिस ने शतक (110) लगाया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी (52) खेली। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला ऐसा मौका रहा, जिसमें स्मिथ पारी की शुरुआत करते हुए आए। वह इससे पहले फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं। आइए स्मिथ के बतौर सलामी बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
स्मिथ ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैथ्यू शॉर्ट के साथ पारी की शुरुआत करने आए स्मिथ ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शतकवीर इंग्लिस के साथ 130 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने वाले स्मिथ 16वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/3 का स्कोर बनाया, लेकिन वह स्कोर का बचाव नहीं कर सके।
ओपनिंग करते हुए BBL में लगाए लगातार 2 शतक
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग (BBL) 2022-23 में सिडनी सिक्सर्स की ओर से ओपनिंग की थी। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने लगातार 2 शतक भी लगाए थे। वह सिक्सर्स की ओर से लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उस सीजन में स्मिथ ने 5 पारियों में 86.50 की औसत और 174.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 346 रन बनाए थे।
टी-20 क्रिकेट में 11 बार ओपनिंग कर चुके हैं स्मिथ
स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 11 बार ओपनिंग की है। उन्होंने इन मैचों में 56.40 की उम्दा औसत और 157.10 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 564 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में इस अनुभवी बल्लेबाज ने 241 मैच खेले हैं, जिसमें 127.59 की स्ट्राइक रेट और 3 शतक की मदद से 5,202 रन बनाए हैं।
स्मिथ के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
स्मिथ ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 64 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.85 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1,060 रन बनाए हैं। इस बीच वह 90 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। वह अपने देश से फिलहाल छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। स्मिथ 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं।