LOADING...
IPL में RR और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
22 अप्रैल को MI से भिड़ेगी RR (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में RR और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 21, 2024
03:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 22 अप्रैल को होना है। अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद RR ने अब तक 6 मैच जीते हैं और 1 में शिकस्त झेली है, जबकि छठे स्थान पर मौजूद MI ने 3 में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना किया है। इस बीच दोनों टीमों एक एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

MI का पलड़ा रहा है भारी 

IPL में दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से MI ने 15 में जीत दर्ज की है और 13 मैच RR ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। IPL 2024 में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पहले मुकाबले में RR को 6 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 1 मैच हुआ था, जिसमें MI को 6 विकेट से जीत मिली थी।

RR 

RR के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 22 मैच खेले हैं, जिसमें 141.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 563 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 76 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। जोस बटलर ने MI के विरुद्ध 10 मैचों में 62.25 की औसत और 148.65 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने इस टीम के खिलाफ 19 मैचों में 20.28 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

MI 

MI से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ 28 मैचों में 124.36 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने RR के विरुद्ध 13 मैचों में 41.27 की औसत और 143.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 454 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में पीयूष चावला ने RR के खिलाफ 7.60 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

स्टेडियम

सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 56 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि 36 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (217/6) के नाम पर है। मेजबान RR ने इस मैदान पर 37 मैच जीते हैं और 19 मैच हारे हैं। MI ने यहां पर 2 मैच जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है।

Advertisement