रोहित शर्मा का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। दूसरी तरफ रोहित शर्मा सीरीज के पहले वनडे में नहीं खेलेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी करेंगे। इस बीच रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है रोहित शर्मा का वनडे करियर
रोहित ने साल 2007 में वनडे अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। डेढ़ दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 241 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें लगभग 49 की औसत और 89.89 की स्ट्राइक रेट से 9,782 रन बना लिए हैं। वह भारत की ओर से इस प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है रोहित का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 61.33 की औसत और 93.87 की स्ट्राइक रेट से 2,208 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक और 8 ही अर्धशतक लगाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। बता दें, उन्होंने साल 2013 में 209 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित के आंकड़े
रोहित ने वनडे में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 105 गेंदों में 102 रन बनाए हैं। इस बीच स्टार्क ने उन्हें 2 बार आउट किया है। वनडे सीरीज में एडम जैम्पा भी खेलते हुए नजर आएंगे। जैम्पा के खिलाफ रोहित ने 124 गेंदों में 119 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान 4 बार उनके शिकार हुए हैं। रोहित ने मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ 74 गेंदों में 75 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं।
रोहित बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
रोहित वनडे अंतरराष्ट्रीय में 10,000 रन पूरे करने से 218 रन दूर हैं। वह इस बड़े आंकड़े को छूने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 40 वनडे मैचों में 2,208 रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस (2,262) को पीछे छोड़ते हुए कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक वनडे रन वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। एशिया में खेलते हुए रोहित (5,449) अपने 5,500 रन पूरे कर सकते हैं।