Page Loader
IPL में PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
9 मई को RCB से भिड़ेगी PBKS की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 08, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 9 मई को धर्मशाला के स्टेडियम में होगा। PBKS ने अब तक 4 मैच जीते हैं और 7 में शिकस्त झेली है, जबकि RCB ने भी 4 ही मुकाबले जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है RCB और PBKS के बीच मुकाबला 

RCB और PBKS के बीच IPL के इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। RCB को 15 मैच में जीत मिली है और उन्हें 17 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 की पिछली भिड़ंत में RCB ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मुकाबले को RCB ने 24 रन से अपने नाम किया था।

RCB 

RCB से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं। इसकी 31 पारियों उन्होंने 33.50 की औसत और 129.73 की स्ट्राइक रेट से 938 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। फाफ डु प्लेसिस ने इस टीम के विरुद्ध 18 मैचों में 57.07 की औसत और 145.00 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज ने PBKS के खिलाफ 31.40 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।

PBKS 

PBKS के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

शिखर धवन ने RCB के खिलाफ 26 मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में 123.97 की स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से RCB के खिलाफ 6 अर्धशतक निकले हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 5 मैचों में 52.20 की औसत और 177.55 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। कगिसो रबाडा ने RCB के विरुद्ध 8 मैचों में 12.50 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं।

स्टेडियम

धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन 

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में IPL के 12 मैच खेले गए हैं। इसमें से 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 5 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। RCB ने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें 111 रन से हार का सामना किया है। PBKS ने यहां 5 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है।