
IPL में MI और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
इस सीजन में CSK ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है, जबकि MI ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
CSK के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
CSK के खिलाफ मुकाबलों में MI का पलड़ा भारी रहा है।
IPL में अब तक दोनों टीमें कुल 36 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 20 में MI ने जीत दर्ज की है और 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों में CSK ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत में सर्वोच्च स्कोर CSK (219) ने बनाया है।
MI
MI से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
CSK के खिलाफ MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने 33 मैचों में 26.36 की औसत और 125.55 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने इस टीम के खिलाफ 12 पारियों में 26.15 की औसत से 340 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अनुभवी पीयूष चावला ने CSK के विरुद्ध 27.90 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।
CSK
CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
CSK की मौजूदा टीम से MI के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 35.61 की औसत और 129.18 की स्ट्राइक रेट से 748 रन बनाए हैं।
अजिंक्य रहाणे ने इस टीम के विरुद्ध 27 पारियों में 32.13 की औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट से 707 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं।
रविंद्र जडेजा ने MI के खिलाफ 33.70 की औसत के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टेडियम
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
वानखेड़े स्टेडियम में MI ने 81 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 50 मैच में उन्हें जीत और 30 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है।
CSK ने इस मैदान पर 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 12 में उन्हें जीत और इतने में ही हार मिली है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 230 रन रहा है।