
केन विलियमसन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 फरवरी से शुरू होगी।
पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वह हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे।
आइए टेस्ट प्रारूप में विलियमसन के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 47.50 की औसत के साथ 665 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 176 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनके पिछली 4 पारियों के स्कोर क्रमशः 176, 1, 2 और 130 रन है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले कीवी बल्लेबाज हैं विलियमसन
विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड की ओर से इस टीम के विरुद्ध उनसे ज्यादा रन सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग (1,072) और जॉन रीड (914) ने बनाए हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन ने पहला टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था।
उन्होंने अब तक 96 टेस्ट खेले हैं और 168 पारियों में 54.36 की औसत के साथ 8,263 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 29 शतक निकले हैं।
उन्होंने 33 अर्धशतक भी जमाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।
वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
8,500 टेस्ट रन वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं विलियमसन
विलियमसन आगामी टेस्ट सीरीज में 237 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 8,500 रन पूरे कर सकते हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
इसके अलावा वह रनों के मामले में एलेक्स स्टीवर्ट (8,463) को पीछे छोड़ देंगे।
पूर्व कीवी कप्तान ने घरेलू मैचों में 66.67 की उम्दा औसत के 4,267 साथ रन बनाए हैं। वह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 4,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
शतक
टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के करीब हैं विलियमसन
विलियमसन अगर टेस्ट में 1 शतक और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ देंगे।
वह शतकों के मामले जो रूट (30) और मैथ्यू हेडन (30) की बराबरी कर सकते हैं।
विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर कुल 42 शतक लगाए हुए हैं। वह 1 शतक के साथ ही क्रिस गेल (42) और सनथ जयसूर्या (42) से आगे निकल जाएंगे।