Page Loader
एशिया महाद्वीप में कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का वनडे में प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 
एशिया में जबरदस्त रहा है बुमराह का प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया महाद्वीप में कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का वनडे में प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 

Aug 19, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चोट से उबरते हुए लम्बे समय के बाद दमदार वापसी की। अच्छी लय में दिख रहे बुमराह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भी गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आइए बुमराह के एशिया में (वनडे प्रारूप) किए प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एशिया 

एशिया में जबरदस्त रहा है बुमराह का प्रदर्शन 

एशिया में मुख्य रूप से स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन बुमराह ने इन परिस्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 37 मैचों में 23.95 की गेंदबाजी औसत और 4.65 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 2 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। जनवरी 2016 में बुमराह के वनडे डेब्यू के बाद से एशिया में किसी अन्य तेज गेंदबाज ने उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं।

आंकड़े 

एशिया में सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं बुमराह 

एशिया में बुमराह का औसत (23.95), 50 या अधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर है। पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष अजीत अगरकर (27.43) इस मामले में उनसे पीछे हैं। केवल पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ियों की बात करें तो मौजूदा तेज गेंदबाजों में सिर्फ बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (21.51) का औसत इस संबंध में बुमराह से बेहतर है।

श्रीलंका 

श्रीलंका में भी बेहतर रहे हैं बुमराह के आंकड़े 

इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप में पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है। हालांकि, भारतीय टीम को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने है, जहां बुमराह प्रभावी रहे हैं। बुमराह ने अब तक श्रीलंका में 5 वनडे खेले हैं, जिसमें 11.26 की अविश्वनीय औसत और 3.90 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।

वनडे 

बुमराह के वनडे करियर पर एक नजर 

बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों में 24.31 की औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना आखिर वनडे मैच (14 जुलाई, 2022 बनाम इंग्लैंड) लगभग एक साल पहले खेला था।

जानकारी

एशिया कप (वनडे) में 8 विकेट ले चुके हैं बुमराह 

एशिया कप के वनडे संस्करण में बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बुमराह ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 की गेंदबाजी औसत और 3.67 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।