वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम 19 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध मैच खेलेगी।
हाल ही में बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 में भारत को हराया था। ऐसे में भारत किसी भी हाल में बांग्लादेशी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
इस बीच भारत का विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीते हैं 3 मैच
अब तक दोनों टीमें विश्व कप के कुल 4 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से भारत ने 3 में जीत दर्ज की है और 1 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है।
2007 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश ने अपनी इकलौती जीत दर्ज की थी।
हबीबुल बशर की कप्तानी में बांग्लादेश ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
स्कोर
सर्वोच्च और सबसे कम टीम स्कोर
2011 के विश्व कप संस्करण में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक का सर्वोच्च स्कोर (370/4) बनाया था।
बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 2007 के विश्व कप में (191/10) आया था।
वनडे विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 2011 में (283/9) दर्ज किया था। 2015 में बांग्लादेश का भारत के विरुद्ध सबसे कम स्कोर (193/10) आया था।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान ने 2 मैचों में 120.50 की औसत से 241 रन बनाए हैं।
रोहित के बाद इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (117) और विराट कोहली (129) हैं।
बांग्लादेश की ओर से इस वैश्विक प्रतियोगिता में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (184) ने बनाए हैं। उनके बाद तमीम इकबाल (168) और मुशफिकुर रहीम (132) हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक विकेट मुनाफ पटेल ने (6) लिए हैं।
बांग्लादेशी टीम के विरुद्ध एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज उमेश यादव हैं, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 31 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ विश्व कप में सर्वाधिक विकेट मशरफे मुर्तजा (5 विकेट)और मुस्तफिजुर रहमान (5 विकेट) ने लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक दोनों टीमें कुल 40 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 31 में भारत ने जीत दर्ज की है और 8 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।