डेविड वार्नर का IPL में रवि बिश्नोई के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 26वां मुकाबला शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। LSG की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि DC को अपने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, DC के लिए डेविड वार्नर की मौजूदा फॉर्म सकारात्मक रही है, लेकिन LSG के प्रमुख स्पिनर रवि बिश्नोई उनके लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
बिश्नोई ने वार्नर को 16 गेंदों में 3 बार किया आउट
DC की लगातार हार के बाद भी वार्नर की फॉर्म अच्छी है। वह 5 मैचों में 31.60 की औसत और 142.34 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बना चुके हैं। हालांकि, लखनऊ के इकाना स्टेडिमय की पिच स्पिनर्स को मदद करती है। ऐसे में LSG जल्द ही बिश्नोई को वार्नर के सामने ला सकती है। इस लेग स्पिनर ने वार्नर को 16 गेंदों में 3 बार आउट किया है। वार्नर उनके खिलाफ 3.66 की औसत से रन बना पाए हैं।
IPL में कलाई के स्पिनरों के खिलाफ कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
बिश्नोई के खिलाफ वार्नर के आंकड़े कलाई के स्पिनर्स से निपटने के तरीके के विपरीत हैं। वॉर्नर इन गेंदबाजों के खिलाफ 145.57 की औसत से रन बनाते हैं और उन्होंने IPL में कलाई स्पिनर्स के खिलाफ 599 गेंदों पर 872 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत भले ही 50 से ज्यादा की है, लेकिन वह इन गेंदबाजों के सामने 17 बार आउट भी हो चुके हैं। वार्नर ने इन स्पिनर्स के खिलाफ 34 छक्के और 64 चौके जड़े हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बिश्नोई का प्रदर्शन
इस बीच, बिश्नोई का IPL में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने लीग में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 24 बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनकी औसत 20.37 की रही है। विशेष रूप से, बाएं हाथ के बल्लेबाजों की टूर्नामेंट में बिश्नोई के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी 114.51 की रही है। ऐसे में इस मैच में बिश्नोई एक बार फिर वार्नर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
इकाना स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
यह मैच LSG के घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां DC ने सिर्फ 1 मुकाबला खेला है और उसमें हार झेली है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा है। LSG ने इस मैदान पर अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। 5 मैच में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। LSG का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।