
टेस्ट क्रिकेट में 'फैब-4' का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी।
वह इस प्रारूप में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। हालांकि, वह टेस्ट में अपने 10,000 रन का आंकड़ा नहीं छू सके।
इस बीच कोहली के आंकड़ों की तुलना फैब-4 में मौजूद जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से करते हैं।
#1
विराट कोहली
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।
#2
जो रूट
अब तक जो रूट ने 152 टेस्ट में 50.87 की औसत के साथ 12,972 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 36 शतक और 65 अर्धशतक भी लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट 14वें बल्लेबाज बने थे।
उनसे पहले तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, द्रविड़, एलिस्टर कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, गावस्कर और युनिस खान भी ऐसा कर चुके थे।
#3
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अब तक 116 टेस्ट में 56.74 की औसत से 10,271 रन बना लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 239 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 36 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। वह 'फैब-4' में सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज हैं।
स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ (10,927), एलन बॉर्डर (11,174) और रिकी पोंटिग (13,378) ने 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
#4
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं।
उन्होंने अब तक 105 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 54.88 की औसत के साथ 9,276 रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक 33 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
टेस्ट में विलियमसन के बल्ले से 6 दोहरे शतक भी निकले हैं।