स्टीव स्मिथ की वनडे क्रिकेट में कैसी रही है कप्तानी? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया है। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें स्टीव स्मिथ ही कप्तानी करेंगे। दरअसल, पैट कमिंस की मां का हाल ही में निधन हुआ है और वह अपने परिवार के साथ ही रहेंगे। ऐसे में स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। इस बीच स्मिथ की वनडे क्रिकेट की कप्तानी पर नजर डालते हैं।
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 25 वनडे
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की 51 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 25 में टीम जीती है और 23 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वह आखिरी बार जनवरी 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ किसी वनडे मैच में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद उनकी कप्तानी में प्रतिबंध लग गया था। वह लम्बे अंतराल के बाद वनडे प्रारूप में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
भारत के खिलाफ कैसी रही है स्मिथ की कप्तानी?
स्मिथ ने भारत के खिलाफ 10 वनडे मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 5 में उनकी टीम जीती थी और इतने ही मैचों में टीम को हार मिली थी। साल 2016 में स्मिथ के नेतृत्व ने ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में भारत को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। इसके बाद साल 2017 में आखिरी बार स्मिथ ने भारत में किसी वनडे सीरीज में कप्तानी की थी और 1-4 से हार झेली थी।
बतौर कप्तान कैसी रही है स्मिथ की बल्लेबाजी?
स्मिथ को कप्तानी में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 51 वनडे मैच खेल लिए हैं, जिसमें 45.09 की औसत और 84.96 की स्ट्राइक रेट से 1,984 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 45.11 की औसत से 4,917 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।
भारत के खिलाफ स्मिथ ने बनाए हैं 62 की औसत से रन
स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 62.38 की औसत और 105.05 की स्ट्राइक रेट से 1,123 रन बनाए हैं। वह भारत के अलावा सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम (1,059) के खिलाफ वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने भारतीय जमीं पर 13 वनडे खेले हैं, जिसमें 49.87 की औसत और 91.72 की स्ट्राइक रेट से 399 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।