श्रीलंका बनाम भारत, वनडे सीरीज: आर प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
रोहित के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे। 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
भारत और श्रीलंका का इस मैदान पर प्रदर्शन
श्रीलंका ने इस मैदान पर अपने 127 वनडे मैचों में से 78 जीते हैं। उनके 8 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस मैदान पर श्रीलंकाई टीम को 41 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी तरफ भारतीय टीम ने यहां 50 वनडे मुकाबले खेले हैं। 26 मैच में टीम को जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
प्रदर्शन
भारत के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
भारत के सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली का बल्ला यहां खूब चला है। उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 4 बार नाबाद रहते गुए 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है।
सक्रिय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने यहां 17.35 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.32 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है।
खिलाड़ी
श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका के सक्रिय खिलाड़ियों में चरिथ असलंका का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है। उन्होंने यहां 16 मैच की 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते गुए 89.66 की औसत से 642 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है।
श्रीलंका के सक्रिय गेंदबाजों में कोई भी खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। मुथैया मुरलीधरन ने 57 वनडे में 75 विकेट झटके हैं।
स्टेडियम
प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे क्रिकेट के आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में 150 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 80 में जीत मिली है। 59 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इस मैदान पर 9 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है। सबसे बड़ा स्कोर कुमार संगाकारा (169) के नाम है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वानिंदु हसरंगा 7/19 के नाम है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (375) भारत के नाम है। सबसे छोटा स्कोर (50) श्रीलंका ने बनाया है।