Page Loader
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?
तस्वीर- iplt20.com

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 27, 2022
10:49 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीजन के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हार्दिक की गुजरात टाइटंस ने सात मैचों में ही 12 अंक हासिल कर लिए हैं और प्ले-ऑफ की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ा लिए हैं। आज रात को उनका सामना लगातार पांच मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। आइए जानते हैं हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

हैदराबाद के खिलाफ ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक ने हैदराबाद के खिलाफ 12 मैचों में 17.33 की औसत के साथ 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 50 रन रहा है। हार्दिक ने गेंदबाजी में इस टीम के खिलाफ 26.50 की औसत के साथ छह विकेट लिए हैं जिसमें 20 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 98 मैचों में 1,771 रन बनाने के अलावा हार्दिक ने 46 विकेट भी लिए हैं। वह अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं।

मुख्य गेंदबाज

हैदराबाद के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन

टी. नटराजन ने इस सीजन हैदराबाद के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं और उनके खिलाफ हार्दिक को सावधान रहना होगा। हालांकि, अब तक नटराजन के खिलाफ हार्दिक ने आउट हुए बिना 15 गेंदों में 23 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ हार्दिक ने 16 गेंदों में 29 बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। उमरान मलिक के खिलाफ हार्दिक ने 14 गेंदों में बिना आउट हुए 20 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी

अंतिम ओवर्स में काफी खतरनाक हो जाते हैं हार्दिक

अब तक के करियर में हार्दिक को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस सीजन वह चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल पावरप्ले में हार्दिक के आंकड़े प्रभावी नहीं हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 100 से नीचे का रहा है। बीच के ओवर्स में भी हार्दिक की स्ट्राइक-रेट केवल 126.03 की रही है। हालांकि, अंतिम ओवर्स में वह काफी खतरनाक हो जाते हैं और उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 190 का रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हार्दिक ने इस सीजन छह मैचों में 73.75 की औसत के साथ 295 रन बनाए हैं। नाबाद 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ हार्दिक ने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए चार विकेट भी लिए हैं।