Page Loader
IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 28, 2020
12:16 pm

क्या है खबर?

मुंबई इंडियंस (MI) का सामना आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा और दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में होंगी। पिछले मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने MI के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस अहम मुकाबले में भी MI उम्मीद करेगी कि हार्दिक अपने उसी विस्फोटक अंदाज में खेलें। आइए जानते हैं RCB के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।

चहल और सुंदर

चहल और सुंदर के खिलाफ ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

इस सीजन RCB के स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और वाशिंग्टन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हार्दिक के खिलाफ भी वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। अब तक हार्दिक ने चहल की 21 गेंदों में 23 रन बनाए हैं और एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं। सुंदर की 11 गेंदों पर हार्दिक ने 16 रन बनाए हैं और एक भी बार ऑफ-स्पिनर का शिकार नहीं बने हैं।

जानकारी

RCB के खिलाफ शानदार रहा है पंड्या का स्ट्राइक रेट

अब तक हार्दिक ने RCB के खिलाफ 10 मैचों में 200 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 172.41 का रहा है। हार्दिक ने इस दौरान 14 छक्के और 13 चौके लगाए हैं।

करियर

ऐसा रहा है हार्दिक का करियर

77 मैचों में पंड्या ने 30.05 की औसत के साथ 1,292 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में चार अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 91 उनका सर्वोच्च स्कोर है। पंड्या काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनका स्ट्राइक रेट 158.62 का है। IPL करियर में उन्होंने 86 चौके और 86 छक्के लगाए हैं। इस सीजन अब तक हार्दिक ने 37.33 की औसत के साथ 224 रन बनाए हैं।

जानकारी

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

RCB और MI दोनों ने अब तक 11 मैच खेले हैं। दोनों टीमों ने 11 में से सात मैच जीते हैं और चार गंवाए हैं। बेहतर रन रेट के कारण MI पहले स्थान पर है जबकि RCB दूसरे स्थान पर है।