IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हार्दिक पंड्या ने अब तक अपनी टीम गुजरात टाइटंस को शानदार तरीके से लीड किया है। हार्दिक की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है और अब तक खेले नौ में से आठ मैच जीत चुकी है। हार्दिक की बात करें तो वह इस सीजन के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।
पंजाब के खिलाफ ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
पंजाब के खिलाफ हार्दिक ने 12 मैचों में 26.33 की औसत के साथ 237 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने रन 165.73 की शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ नाबाद 40 हार्दिक का सर्वोच्च स्कोर रहा है। हार्दिक की पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी अच्छी नहीं रही है और उन्होंने 11.52 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए केवल चार ही विकेट लिए हैं। 57 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
पंजाब के प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
पंजाब के प्रमुख तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के खिलाफ हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने रबाडा के खिलाफ 31 गेंदों में 48 रन बनाए हैं और एक ही बार आउट हुए हैं। हार्दिक ने पंजाब के ओपनर शिखर धवन के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की है। धवन के खिलाफ हार्दिक ने 28 गेंदों में 35 रन खर्च किए हैं और एक बार उनका विकेट ले चुके हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाते हैं हार्दिक
तेज गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक ने 160 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1,294 रन बनाए हैं और 47 बार अपना विकेट गंवाया है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक ने 71 छक्के लगाए हैं। हालांकि, स्पिनर्स के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन थोड़ा हल्का रहा है। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 129 की स्ट्राइक-रेट के साथ 490 रन बनाए हैं और 12 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह 35 छक्के लगा चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हार्दिक ने इस सीजन आठ मैचों में 51.33 की औसत के साथ 308 रन बनाए हैं। नाबाद 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ हार्दिक ने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए चार विकेट भी लिए हैं।