Page Loader
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?
हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 17, 2022
09:44 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही है। हार्दिक इस सीजन तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भी हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए जानते हैं CSK के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

CSK के खिलाफ ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

Cricketpedia के मुताबिक हार्दिक ने अब तक CSK के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और 32.80 की औसत के साथ 164 रन बना चुके हैं। इस टीम के खिलाफ नाबाद 25 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने 20.12 की औसत के साथ आठ विकेट लिए हैं। हार्दिक ने 97 IPL मैचों में 1,704 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी लिए हैं। वह अब तक लीग में छह अर्धशतक लगा चुके हैं।

प्रमुख गेंदबाज

CSK के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक ने CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा के खिलाफ नौ गेंदों में आठ रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। हार्दिक ने ऑफ-स्पिनर मोईन अली के खिलाफ पांच गेंदों में तीन रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। CSK की टीम में ड्वेन ब्रावो और क्रिस जॉर्डन जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं जो हार्दिक की कड़ी परीक्षा लेने की कोशिश करेंगे।

बल्लेबाजी

शुरु के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाते हैं हार्दिक

अब तक के करियर में हार्दिक को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस सीजन वह चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल पावरप्ले में हार्दिक के आंकड़े प्रभावी नहीं हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 100 से नीचे का रहा है। बीच के ओवर्स में भी हार्दिक की स्ट्राइक-रेट केवल 124.72 की रही है। हालांकि, अंतिम ओवर्स में वह काफी खतरनाक हो जाते हैं और उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 200 का रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हार्दिक ने इस सीजन पांच मैचों में 76 की औसत के साथ 228 रन बनाए हैं। नाबाद 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ हार्दिक ने इस सीजन दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए चार विकेट भी लिए हैं।