IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है फाफ डू प्लेसी का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है, लेकिन उनके स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने दमदार प्रदर्शन किया है।
डू प्लेसी ने नौ मैचों में 365 रन बनाए हैं और सीजन के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सीजन चार अर्धशतक लगा चुके डू प्लेसी आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को मेंटेन रखना चाहेंगे।
आइए जानते हैं RR के खिलाफ कैसा रहा है डू प्लेसी का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
RR के खिलाफ ऐसा रहा है डू प्लेसी का प्रदर्शन
अब तक RR के खिलाफ डू प्लेसी ने सात मैचों में 129.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ छक्के और 12 चौके लगाए हैं।
73 का स्कोर RR के खिलाफ उनका बेस्ट है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए हैं।
राजस्थान के खिलाफ रनों के मामले में वह तिलकरत्ने दिलशान (230) और जैक्स कैलिस (247) से आगे निकल सकते हैं।
जानकारी
आर्चर के खिलाफ ऐसा रहा है डू प्लेसी का प्रदर्शन
जोफ्रा आर्चर के खिलाफ डू प्लेसी ने सात गेंदों में 14 रन बनाए हैं और एक बार अपना विकेट गंवाया है। CSK के खिलाफ जोफ्रा की बात करें तो उन्होंने चार मैचों में छह विकेट हासिल किया है।
करियर
ऐसा रहा है डू प्लेसी का करियर
IPL करियर में डू प्लेसी ने 79 मैचों में 33.61 की औसत के साथ 2,218 रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक 16 अर्धशतक लगाए हैं और लीग में 198 चौकों के अलावा 69 छक्के भी लगाए हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 142.58 का है।
इस सीजन डू प्लेसी ने 52 की औसत से अपने रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी को अकेले संभालने की पूरी कोशिश की है।
IPL 2020
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
RR और CSK दोनों ने ही इस सीजन 6-6 मैच गंवाए हैं। रन रेट के कारण CSK सातवें और RR आठवें स्थान पर है।
दोनों ही टीमों ने जीत के साथ सीजन शुरु किया था, लेकिन फिर लगातार मैच गंवाए हैं।
अब तक के मैचों में अधिकतर हार में दोनों टीमों की बल्लेबाजी जिम्मेदार रही है।
सीजन में खुद को बनाए रखने के लिए अब इन्हें हर मैच जीतने होंगे।