टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
एशिया कप 2022 में भले ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बीच विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हुई है। उन्होंने पांच मैचों में 276 रन बनाए और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब भारत को 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में 59.83 की अविश्वसनीय औसत से 718 रन बनाए हैं। इस बीच कोहली ने सात अर्धशतक लगाए हैं, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (463) कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
द्विपक्षीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 रन
अगर बहुपक्षीय टूर्नामेंट को निकाल दिया जाय तो द्विपक्षीय मुकाबलों में भी कोहली लाजवाब रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 16 द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 598 रन अपने नाम किए हैं। कोहली के बाद इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक (351) व जेपी डुमिनी (348) और पाकिस्तान के बाबर आजम (344) हैं।
2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे अपना आखिरी टी-20
कोहली ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला था। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में तीसरे टी-20 मैच में 61 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, भारत 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही थी। 25 नवंबर, 2018 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 72.75 है। कंगारू टीम के खिलाफ उनके अंतिम छह स्कोर 85, 40, 9, 72*, 24 और 61* रहे हैं।
कोहली ने 2016 में हासिल की थी ये उपलब्धि
कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। कोहली ने तीन मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक (90*, 59* और 50) लगाते हुए कुल 199 रन बनाए थे। हालांकि, बाद में श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 204 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।