Page Loader
IPL के पिछले सीजन सीजन से ऐसा रहा है दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

IPL के पिछले सीजन सीजन से ऐसा रहा है दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 05, 2021
06:17 pm

क्या है खबर?

नौ अप्रैल से शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना अभियान शुरु करेगी। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान युवा ऋषभ पंत संभालेंगे। पिछले सीजन DC पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उपविजेता रहे थे। आइए एक नजर डालते हैं पिछले तीन सीजन से कैसा रहा है DC का IPL में प्रदर्शन।

IPL 2018

2018 में आखिरी स्थान पर रही थी DC

2018 सीजन में दिग्गज गौतम गंभीर ने DC में वापसी की थी। हालांकि, पहले हाफ में उनकी कप्तानी में DC को लगातार कई हार झेलनी पड़ी थी। शुरुआती छह में से पांच मैच गंवाने के बाद गंभीर की जगह युवा श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, पूरे सीजन में केवल पांच मैच जीतने वाली DC प्ले-ऑफ में नहीं जा सकी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे थे।

जानकारी

2018 में पंत रहे थे अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने 52.62 की शानदार औसत के साथ 684 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 173.60 का रहा था। वह सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। पंत सीजन के एमर्जिंग प्लेयर रहे थे।

IPL 2019

2019 में प्ले-ऑफ में पहुंची थी DC

2019 में अय्यर की कप्तानी में DC ने शानदार शुरुआत की थी। 2012 संस्करण के बाद टीम पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची थी। अंक तालिका में DC तीसरे नंबर पर रही थी। एलिमिनेटर मुकाहले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। हालांकि, दूसरे क्वालीफायर में उन्हें CSK के खिलाफ हार मिली थी और उन्होंने पहली बार फाइनल में जाने का मौका गंवाया था। शिखर धवन (521) टीम के सबसे अधिक रन और रबाडा (25) ने सबसे अधिक विकेट लिए थे।

2020 IPL

2020 में पहली बार फाइनल में पहुंची DC

2020 सीजन में DC ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस बार उन्होंने पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। पहला क्वालीफायर हारने के बाद उन्होंने दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में भी उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा था।

प्रदर्शन

2020 में कई खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

2020 सीजन में DC के लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। धवन (618) टीम के लिए सबसे ज्यादा और सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कप्तान अय्यर ने भी 500 से अधिक रन बनाए थे। कगीसो रबाडा ने सीजन में सबसे अधिक 30 विकेट हासिल किए थे। एनरिच नोर्खिया (22) ने भी शानदार गेंदबाजी की थी और रबाडा के साथ घातक जोड़ी बनाई थी।