Page Loader
IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?
तस्वीर- Twitter/IPL

IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2022
07:49 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज रात राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने उतरेगी। दिल्ली के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वॉर्नर ने पिछले तीन मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं और राजस्थान के खिलाफ भी टीम को उनके बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

वॉर्नर का राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन और IPL करियर

Cricketpedia के मुताबिक RR के खिलाफ खेले 12 मैचों में वॉर्नर ने 32.41 की औसत के साथ 389 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 77 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ वॉर्नर का स्ट्राइक-रेट 125.08 का रहा है। वॉर्नर ने 154 मैचों में 42.09 की औसत के साथ 5,640 रन बनाए हैं। वह लीग में सर्वाधिक 53 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं।

प्रमुख गेंदबाज

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर का प्रदर्शन

इस सीजन सबसे अधिक विकेट ले चुके युजवेंद्र चहल के खिलाफ वॉर्नर का प्रदर्शन दमदार रहा है और वह उनके खिलाफ 76 गेंदों में 128 रन बना चुके हैं। इस दौरान केवल एक बार उन्होंने अपना विकेट गंवाया है। दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्नर को तीन बार आउट किया है। वॉर्नर उनके खिलाफ 86 गेंदों में केवल 95 रन ही बना पाए हैं। वॉर्नर ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 21 गेंदों में 23 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी

स्पिनर्स के खिलाफ काफी शानदार रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन

सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले वॉर्नर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 140 की स्ट्राइक-रेट और लगभग 39 की औसत के साथ रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह 393 चौके और 111 छक्के लगा चुके हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वॉर्नर ने अपने रन 141 की स्ट्राइक-रेट और 55 की अदभुत औसत के साथ बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह 98 छक्के और 152 चौके लगा चुके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

वॉर्नर ने इस सीजन चार मैचों में 63.67 की औसत के साथ 191 रन बनाए हैं और दिल्ली के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने इस सीजन लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं।