IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में डेविड वॉर्नर के लिए पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा था। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ वह 12 गेंदों में केवल चार ही रन बना सके थे। आज दोपहर को वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
वॉर्नर का इस लीग में प्रदर्शन अदभुत रहा है और वह पिछले सीजन की कड़वाहट को भूलना चाहेंगे।
आइए जानते हैं अब तक KKR के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
KKR के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर
Cricketpedia के मुताबिक वॉर्नर ने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और इस टीम के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने KKR के खिलाफ 24 मैचों में 43.57 की औसत के साथ 915 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक और दो शतक निकले हैं। वॉर्नर KKR के खिलाफ केवल एक ही बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 145.70 का रहा है।
मुख्य गेंदबाज
KKR के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर का प्रदर्शन
तेज गेंदबाज उमेश यादव इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और फिलहाल पर्पल कैप उनके ही पास है। उमेश के खिलाफ वॉर्नर ने 51 गेंदों में 82 रन बनाए हैं और तीन बार उनका शिकार बन चुके हैं।
सुनील नरेन के खिलाफ वॉर्नर ने 96 गेंदों में 158 रन बटोरे हैं और दो बार उनके खिलाफ आउट हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ वॉर्नर ने आठ गेंदों में नौ रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं।
स्पिन और तेज गेंदबाज
स्पिनर्स के खिलाफ लगभग 55 का रहा है वॉर्नर का औसत
वॉर्नर ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और 54.64 की औसत के साथ रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वॉर्नर ने 140.80 की स्ट्राइक-रेट के साथ 2,022 रन बनाए हैं और 37 बार आउट हो चुके हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर ने 38 की औसत के साथ 3,426 रन बनाए हैं। 139.15 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाने वाले वॉर्नर 90 बार आउट भी हो चुके हैं।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
144 मैचों में 42.32 की औसत के साथ 5,290 रन बना चुके वॉर्नर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। वह सबसे अधिक तीन बार औरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज हैं।