IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में डेविड वॉर्नर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। आज रात को उनकी टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है। चेन्नई के खिलाफ वॉर्नर अच्छी बल्लेबाजी करके अपनी टीम को एक और जरूरी जीत दिलाना चाहेंगे। आइए जानते हैं चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।
चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन?
Cricketpedia के मुताबिक वॉर्नर ने चेन्नई के खिलाफ 17 मैचों में 31.70 की औसत के साथ 539 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात अर्धशतक लगाए हैं। चेन्नई के खिलाफ वॉर्नर ने अपने रन लगभग 130 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ वॉर्नर ने 54 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
चेन्नई के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन
चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के खिलाफ वॉर्नर ने 44 गेंदों में 69 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। लीग में सर्वाधिक विकेट ले चुके ड्वेन ब्रावो ने वॉर्नर को बांधकर रखा है। ब्रावो के खिलाफ वॉर्नर ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। ऑफ-स्पिनर मोईन अली के खिलाफ वॉर्नर ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं।
वार्नर का तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
वार्नर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,675 रन बनाए हैं जिसमें 114 छक्के और 414 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर 94 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 39.09 का रहा है। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर 2,125 रन बना चुके हैं और 38 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान वार्नर ने 99 छक्के और 156 चौके भी लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वार्नर इस सीजन में सबसे अधिक चार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वार्नर ने इस सीजन आठ मैचों में 59.33 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं और दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।