
IPL: केएल राहुल के खिलाफ कैसा रहा है क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
आज रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें खेलती दिखेंगी। पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल और राजस्थान के लिए IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस सबसे अहम होंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में सामना भी होगा क्योंकि मॉरिस राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
आइए जानते हैं अब तक राहुल के खिलाफ कैसा रहा है मॉरिस का प्रदर्शन।
बैटल
ऐसी रही है दोनों की बैटल
राहुल ने 81 मैचों में 44.86 की औसत के साथ 2,647 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल का स्ट्राइक रेट 135.81 का रहा है। दूसरी ओर मॉरिस ने 70 मैचों में 23.99 की औसत के साथ 80 विकेट चटकाए हैं।
Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने अब तक मॉरिस की 23 गेंदों में 41 रन बनाए हैं तो वहीं मॉरिस ने उन्हें एक बार अपना शिकार बनाया है।
जानकारी
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
राहुल ने RR के खिलाफ नौ मैचों में 125.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 35 चौके लगाए हैं। PBKS के खिलाफ 11 मैचों में मॉरिस ने 13 विकेट हासिल किए हैं।
तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रहा है राहुल का प्रदर्शन
टॉप आर्डर का बल्लेबाज होने के कारण राहुल को तेज गेंदबाजों का अधिक सामना करना पड़ता है और उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। राहुल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,879 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ 77 छक्के और 182 चौके लगाने वाले राहुल 35 बार उनका शिकार भी बन चुके हैं। मॉरिस पावरप्ले में 19 विकेट ले चुके हैं और वह राहुल को भी शुरु में परेशान करने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद
इस बैटल को जीतने वाले खिलाड़ी की टीम मैच में रहेगी आगे
पावरप्ले में राहुल का औसत 62.89 का है जो दिखाता है कि शुरुआती छह ओवर्स का वह कितने अच्छे से फायदा उठाते हैं। दूसरी ओर मॉरिस ने भी पावरप्ले में लगातार अच्छे स्पेल डाले हैं।
राहुल बनाम मॉरिस आज होने वाले मुकाबले का सबसे बड़ा बैटल हो सकता है और इसमें बाजी मारने वाले खिलाड़ी की टीम मुकाबले में आगे रहेगी। राहुल अपने पिछले सीजन की फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।