IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। रसेल ने इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आज रात को उनकी टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। इस मुकाबले में भी रसेल का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा। आइए जानते हैं अब तक SRH के खिलाफ कैसा रहा है रसेल का प्रदर्शन।
SRH के खिलाफ ऐसा रहा है रसेल का प्रदर्शन
SRH के खिलाफ रसेल अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। Cricketpedia के मुताबिक रसेल ने SRH के खिलाफ 11 मैचों में केवल 12.88 की औसत के साथ 116 रन बनाए हैं। नाबाद 49 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में रसेल ने 28.87 की औसत के साथ आठ विकेट चटकाए हैं। 32 रन देकर दो विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
SRH के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ रसेल का प्रदर्शन
SRH के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ रसेल ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए हैं और केवल एक बार उनका शिकार बने हैं। टी. नटराजन ने रसेल को परेशान किया है। नटराजन के खिलाफ रसेल ने छह गेंदों में सात रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। उमरान मलिक से अब तक रसेल का सामना नहीं हुआ है, लेकिन यह बैटल देखने लायक रहेगी।
डेथ ओवर्स में घातक होते हैं रसेल
KKR रसेल को अंत के ओवरों में भेजना पसंद करती है क्योंकि अंतिम ओवर्स में रसेल का स्ट्राइक-रेट 200 से अधिक का रहता है। रसेल ने डेथ ओवर्स में 366 गेंदों में 68 छक्के और 54 चौके लगाए हैं। बीच के ओवरों में उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 160 का रहा है। इस दौरान खेले 647 गेंदों में उन्होंने 84 छक्के और 68 चौके लगाए हैं। स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों के खिलाफ रसेल का स्ट्राइक-रेट अधिक रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रसेल ने इस सीजन चार पारियों में 43.33 की औसत के साथ 130 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 70 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस सीजन अब तक रसेल का स्ट्राइक-रेट 173.33 का रहा है।