IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। चार मैचों में तीन जीत के साथ KKR अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस सीजन आंद्रे रसेल का बल्ला खूब चल रहा है। KKR फैंस उम्मीद करेंगे कि DC के खिलाफ भी रसेल एक आक्रामक पारी खेलें। आइए जानते हैं अब तक DC के खिलाफ कैसा रहा है रसेल का प्रदर्शन।
DC के खिलाफ अदभुत रहा है रसेल का प्रदर्शन
Cricketpedia के मुताबिक रसेल ने DC के खिलाफ खेले 10 मैचों में लगभग 39 की औसत के साथ 272 रन बनाए हैं। DC के खिलाफ 62 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले रसेल ने अपने रन 190 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी अच्छा काम करते हुए नौ पारियों में 18 की बेहतरीन औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
DC के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ रसेल का प्रदर्शन
अक्षर पटेल पर DC ने लगातार भरोसा दिखाया है, लेकिन अब तक वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। रसेल के खिलाफ भी वह काफी महंगे रहे हैं। रसेल ने अक्षर के खिलाफ 27 गेंदों में 54 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं। शार्दुल ठाकुर के खिलाफ रसेल ने केवल 17 गेंदों में 50 रन बना डाले हैं, लेकिन दो बार उनके खिलाफ आउट भी हुए हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ मुश्किल में दिखते हैं रसेल
लंबे शॉट खेलने के लिए मशहूर रसेल स्पिनर्स के खिलाफ मुश्किल में नजर आते हैं। तेज गेंदबाजी के खिलाफ लगभग 200 का स्ट्राइक-रेट रखने वाले रसेल का स्ट्राइक-रेट स्पिनर्स के खिलाफ 153 का हो जाता है। स्पिनर्स के खिलाफ रसेल 48 पारियों में 11 बार आउट हो चुके हैं और उन्होंने 300 में से 126 डॉट गेंदें खेली हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ रसेल ने 115 छक्के लगाए हैं और 46 बार आउट हो चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रसेल इस सीजन तीन पारियों में 106 रन बना चुके हैं और अपने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी।