IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
आज दोपहर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में रोमांच का तड़का चरम पर रहेगा। इस मुकाबले में RCB के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर सभी की निगाहें रहेंगी।
डिविलियर्स ने इस सीजन कुछ अच्छी और जोरदार पारियां खेली हैं।
आइए जानते हैं IPL में अब तक चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है डिविलियर्स का प्रदर्शन।
आंकड़े
ऐसा रहा है डिविलियर्स का करियर और चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन
डिविलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ अब तक खेले 23 मैचों में 154.49 की स्ट्राइक-रेट के साथ 516 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 छक्के और 42 चौके लगाए हैं।
173 मैचों की 159 पारियों में 40.77 की औसत के साथ 4,974 रन बना चुके डिविलियर्स लीग में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।
प्रदर्शन
चेन्नई के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ डिविलियर्स का प्रदर्शन
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खिलाफ डिविलियर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए हैं तो वहीं ठाकुर ने एक बार उन्हें आउट किया है। दीपक चाहर ने डिविलियर्स को परेशान किया है। चाहर की 16 गेंदों में डिविलियर्स 10 रन ही बना सके हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं।
इमरान ताहिर की 35 गेंदों में डिविलियर्स ने 55 रन बनाए हैं और ताहिर ने दो बार उन्हें आउट किया है।
तेज और स्पिन गेंदबाज
तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है डिविलियर्स का प्रदर्शन
डिविलियर्स ने अपने करियर के आधे से अधिक रन तेज गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,254 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ डिविलियर्स ने 172 छक्के और 285 चौके लगाए हैं। तेज गेंदबाजों ने डिविलियर्स को 62 बार आउट किया है।
स्पिनर्स के खिलाफ डिविलियर्स ने 1,712 रन बनाए हैं जिसमें 68 छक्के और 117 चौके शामिल रहे हैं। इस दौरान स्पिनर्स ने 44 बार उन्हें आउट किया है।
जानकारी
इस सीजन ऐसा रहा है डिविलियर्स का प्रदर्शन
डिविलियर्स ने इस सीजन खेली चार मैच की तीन पारियों में 62.50 की औसत के साथ 125 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 76 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही है।