कैसा रहा था IPL 2019? जानिए पिछले सीजन की महत्वपूर्ण बातें
कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद लग रहा था कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन नहीं हो सकेगा। हालांकि, तमाम आशंकाओं और लगभग छह महीने देरी के साथ IPL का 13वां सीजन आज से UAE में शुरु होने वाला है। क्रिकेट फैंस दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग का एक और सीजन देखने के लिए तैयार हैं। उससे पहले डालते हैं एक नजर 2019 सीजन और उसके महत्वपूर्ण बातों पर।
CSK, MI, DC और SRH ने बनाई थी प्ले-ऑफ में जगह
टूर्नामेंट की शुरुआत अजीब रही थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले मैच में 70 के स्कोर पर सिमट गई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। 56 लीग मैचों के बाद CSK, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। RCB तीन सीजन में दूसरी बार आखिरी स्थान पर रही थी। कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थन रॉयल्स भी क्वालीफाई नहीं कर सके थे।
प्ले-ऑफ में ऐसा रहा था टीमों का प्रदर्शन
लीग स्टेज में CSK को दो बार हराने के बाद MI ने उन्हें क्वालीफायर 1 में भी मात दी थी। DC ने एलिमिनेटर में SRH को हराया था, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में उन्हें CSK के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 2012 के बाद DC ने पहली बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दो सबसे तगड़ी राइवलरी वाली टीमों MI और CSK का आमना-सामना हुआ था।
फाइनल जीतकर सबसे सफल टीम बनी थी MI
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में MI और CSK दोनो ही चौथे खिताब की उम्मीद में थी। हालांकि, अंत में MI को एक रन से करीबी जीत मिली थी। 150 के स्कोर का पीछा करते हुए CSK एक रन से पीछे रह गई और MI के लिए लसिथ मलिंगा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी। मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट लेकर MI को चैंपियन बनाया था।
2019 सीजन में हुई थीं कई यादगार चीजें
2019 सीजन में सैम कर्रन की हैट्रिक से लेकर किरोन पोलार्ड द्वारा खेली गई 31 गेंदों में 83 रनों की पारी तक कई यादगार चीजे हुई थीं। अल्जारी जोसेफ ने SRH के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए थे और IPL में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े हासिल किए थे। कैप्टन कूल धोनी ने अपना कूल खोया था और आउट होने के बाद वह नो-बॉल को लेकर मैदान में अंपायर से बहस करने चले आए थे।
रसेल ने लगाए थे रिकॉर्ड 52 छक्के
आंद्रे रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई मैच अकेले पलटे थे। रसेल ने टूर्नामेंट के एक सीजन में रिकॉर्ड 52 छक्के लगाए थे। दूसर नंबर पर मौजूद क्रिस गेल (34) से रसेल ने 18 छक्के अधिक लगाए थे।
वार्नर और ताहिर रहे थे सीजन के स्टार
गेंद से छेड़छाड़ मामले में 12 महीनों के बैन के बाद डेविड वार्नर ने औरेंज कैप हासिल करके शानदार वापसी की थी। वार्नर ने 12 मैचों में 69.20 की औसत के साथ 692 रन बनाए थे। जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर वार्नर ने IPL की सबसे बड़ी 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इमरान ताहिर ने17 मैचों में 16.57 की औसत के साथ 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था।