हांगकांग ने एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई, 31 अगस्त को भारत से होगा मुकाबला
हांगकांग ने बीते बुधवार (24 अगस्त) को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप 2022 के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है। अल अमेरात में खेले गए मैच में हांगकांग की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की और एशिया कप क्वालीफायर्स में शीर्ष टीम बन गई। वह एशिया कप में ग्रुप-A में भारत और पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम बन गई है। हांगकांग के सफर पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीती हांगकांग
पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE ने 147 रन बनाए। कप्तान सी रिजवान ने 44 गेंदों में 49 रन बनाए। उनके अलावा जावर फरीद ने 27 गेंदों में 41 रन बनाए। दूसरी तरफ हांगकांग से स्पिनर एहसान खान के 24 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में हांगकांग ने 85 रनों की पहले विकेट की साझेदारी की, जिसमें कप्तान निजाकत खान ने 39 रन बनाए। वहीं बाबर हयात (38*) और किनचित शाह (6*) ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
हांगकांग ने अजेय रहते मुख्य दौर में बनाई जगह
एशिया कप क्वालीफायर्स में हांगकांग क्रिकेट टीम अजेय रही। उन्होंने अपने पहले मैच में सिंगापुर को आठ रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में हांगकांग ने कुवैत और UAE को आठ-आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। कुवैत अपने तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही। UAE ने एक मैच में जीत दर्ज की जबकि सिंगापुर एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।
चौथी बार एशिया कप में खेलेगी हांगकांग
हांगकांग 2004, 2008 और 2018 के बाद एशिया कप में अपनी चौथी उपस्थिति दर्ज करेगा। विशेष रूप से यह टी-20 प्रारूप में पहली बार मुख्य दौर में पहुंचे हैं। अब तक हांगकांग एशिया कप के मुख्य दौर में कोई भी मैच नहीं जीती है। हांगकांग अब अपने ग्रुप मैच में 31 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम और 02 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगा। ऐसे में हांगकांग की राह बेहद कठिन रहने वाली है।
एशिया कप के लिए हांगकांग का दल
हांगकांग की टीम: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वहीद, अहान त्रिवेदी और अतीक इकबाल।