हॉकी विश्व कप: जर्मनी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, बेल्जियम ने नीदरलैंड को दी शिकस्त
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे हॉकी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। जर्मन टीम से पिलाट गोंजालो ने हैट्रिक लगाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
वहीं सेमीफाइनल में बेल्जियम ने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 3-2 से हरा दिया।
अब 29 जनवरी को जर्मनी और बल्जियम के बीच फाइनल खेला जाएगा।
आज हुए दोनों सेमीफाइनल मैचों पर नजर डालते हैं।
पहला हाफ
पहले हाफ तक 2-0 से आगे थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपेक्षानुरूप शुरुआत की और मैच के 11वें मिनट में हेवर्ड जेरेमी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके बढ़त दिला दी। वहीं 26वें मिनट में जेरेमी ने मैदानी गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 30 मिनट में विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाकर रखा। दूसरी तरफ जर्मनी को दूसरे क्वार्टर के दौरान दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल सके।
दूसरा हाफ
जर्मनी ने किया पलटवार
तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने लगातार आक्रमण किए। परिणामस्वरूप तीसरे क्वार्टर में जर्मनी को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले। गोंजालो ने 42वें मिनट में गोल करके जर्मनी का खाता खोल लिया। गोंजालो ने 51 और 58वें मिनट में दो और गोल करके टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा वेलेन निकलास ने 59वें में गोल किया, जो कि निर्णायक साबित हुए।
मैच समाप्ति से कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया से गोवर्स ब्लेक (57 मिनट) ने गोल किया।
पहला हाफ
बराबरी पर रहा पहला हाफ
बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल रोमांचक रहा। मैच के 11वें मिनट में जानसेन जिप ने पेनल्टी कार्नर के जरिए गोल करके डच टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और बून टॉम ने मैच के 26वें मिनट में गोल करके बेल्जियम को बराबरी दिला दी। बून ने भी पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ही गोल हासिल किया।
दूसरा हाफ
बेल्जियम ने शूटआउट में जीता मुकाबला
मैच के 35वें मिनट में जानसेन ने गोल करके नीदरलैंड को 2-1 से बढ़त दिला दी। वहीं बेल्जियम के डी केरपेल निकोलस ने 44वें मिनट में मैदानी गोल करके स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। रोचक चल रहा ये मैच निर्धारित 60 मिनट के खेल की समाप्ति तक स्कोर 2-2 रहा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया, जहां बेल्जियम ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम किया।