अगली खबर

हॉकी विश्व कप: भारत बना चैंपियन तो हर खिलाड़ी को मिलेंगे एक करोड़ रूपये- उड़ीसा सरकार
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 11, 2023
06:35 pm
क्या है खबर?
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यदि भारत ने विश्व कप जीतने में सफलता पाई तो उड़ीसा की सरकार टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रूपये का नगद ईनाम देगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसके मुकाबले भुवनेश्वर तथा राउरकेला में खेले जाएंगे। भारत ने 48 सालों से विश्व कप नहीं जीता है।
राउरकेला
राउरकेला में बना है सबसे बड़ा हॉकी कॉम्प्लेक्स
राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बना है और इसी का उदघाटन करते समय नवीन पटनायक ने ऐलान किया है। कॉम्प्लेक्स के अंदर ही विश्व कप गांव भी है जिसमें खिलाड़ियों के रूकने की अच्छी व्यवस्था की गई है।
17 दिन के इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं। कुल 44 मैच खेले जाने हैं जिसमें से 20 राउरकेला और 24 भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने हैं।