LOADING...
नीदरलैंड बनाम नेपाल टी-20 मैच में बना इतिहास, पहली बार खेले गए 3 सुपर ओवर
नीदरलैंड ने तीसरे सुपर ओवर में नेपाल को हराया (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

नीदरलैंड बनाम नेपाल टी-20 मैच में बना इतिहास, पहली बार खेले गए 3 सुपर ओवर

Jun 17, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

स्कॉटलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज में सोमवार (16 जून) को नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम को हरा दिया। नीदरलैंड ने तीसरे सुपर ओवर में जाकर जीत हासिल की। ग्लासगो में खेला गया यह टी-20 क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा मुकाबला रहा है, जिसमें 3 सुपर ओवर खेले गए हैं। मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए टी-20 क्रिकेट इतिहास के इस अनूठे मुकाबले पर नजर डाल लेते हैं।

मुकाबला

कैसा रहा मुकाबला और पहला सुपर ओवर

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजा निदामनुरू (35) की पारी की बदौलत 152/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल ने नंबर-10 बल्लेबाज नंदन यादव द्वारा आखिरी ओवर में लगाए 2 चौकों की बदौलत 152/8 का स्कोर बनाकर मैच टाई करा दिया। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में नेपाल ने कुशल भुर्टेल के 2 छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। नीदरलैंड ने भी आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच टाई करा लिया।

सुपर ओवर

कैसा रहा दूसरे और तीसरे सुपर ओवर का हाल?

दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने मैक्स ओडॉड के 2 छक्कों की मदद से 16 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल ने दीपेंद्र सिंह ऐरी द्वारा अंतिम गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद तीसरे सुपर ओवर में नेपाल ने 4 गेंदों पर बिना कोई रन बना 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद नीदरलैंड ने मैक्स ओडॉड के छक्के की मदद से पहली गेंद पर ही ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

कार्यक्रम

कैसा है त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम?

नीदरलैंड टीम को सोमवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में हार मिली थी। अब उसे मंगलवार के आराम के बाद बुधवार को फिर से स्कॉटलैंड के सामने उतरना होगा। इस बीच, नेपाल उसी स्थान पर स्कॉटलैंड के खिलाफ दोबारा से मैदान पर उतरेगी। इस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलने हैं, जिसके बाद विजेता का फैसला किया जाएगा।

उदाहरण

पेशेवर क्रिकेट में दोहरे सुपर ओवर के अन्य उदाहरण

पेशेवर टी-20 क्रिकेट में पहला दोहरा सुपर ओवर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेला गया था। उस मैच में PBKS ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। जनवरी 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी-20 मैच में दो सुपर ओवर खेले गए थे। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।