रोहित शर्मा जीत प्रतिशत के मामले में हैं भारत के सबसे सफल कप्तान, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है। हालांकि, रोहित शर्मा जीत प्रतिशत (कम से कम 50 मैच) के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनका जीत प्रतिशत 73.80 है। रोहित ने अब तक 84 मैच में कप्तानी की है, इनमें से 62 मुकाबलों में जीत और 21 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच ड्रॉ भी रहा है।
विराट ने बतौर कप्तान जीते हैं 135 मैच
सूची में दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली ने 213 मुकाबलों में से 135 (63.38 प्रतिशत) जीते हैं और 60 में हार मिली है। तीसरे नंबर पर मौजूद महेंद्र सिंह धोनी ने 332 में से 178 (53.61 प्रतिशत) जीते हैं और 120 में हार मिली है। 6 मैच टाई और 15 ड्रॉ रहे हैं। चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 195 में से 97 जीते (49.74 प्रतिशत) हैं। 78 में उन्हें हार मिली है और 15 मैच टाई रहे।