टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले सक्रिय गेंदबाज
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून को मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के मुकाबले से हो जाएगी। सुपर-8 चरण के ज्यादातर मैच वेस्टइंडीज में होने वाले हैं। ऐसे में कैरेबियाई धरती पर टीमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाज हो या स्पिनर उन्हें वहां की पिचों से अच्छी मदद मिलती है। इस बीच वेस्टइंडीज की धरती पर सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सक्रिय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टी-20 विश्व कप 2024 से जेसन होल्डर चोटिल होने के बाद बाहर हो गए। होल्डर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सरजमीं पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 34 मैच की 31 पारियों में 22.97 की औसत से 41 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है।
ओबेद मैककॉय
होल्डर की जगह टी-20 विश्व कप 2024 में ओबेद मैककॉय को मौका मिला है। उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज में कमाल का रहा है। उन्होंने 26 मैच की 25 पारियों में 17.58 की शानदार औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.10 की रही है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 का रहा है।
अकील हुसैन
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन का प्रदर्शन अपनी सरजमीं पर अच्छा रहा है। उन्होंने 29 मैच की 26 पारियों में 27.72 की औसत और 7.53 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा है। हुसैन टी-20 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वह पॉवरप्ले में बहुत खतरनाक साबित होते हैं। ऐसे में अन्य टीमों के लिए वह परेशानी बन सकते हैं।
शेल्डन कॉटरेल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। हालांकि, उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज में कमाल का रहा है। उन्होंने 19 मैच की 19 पारियों में 22.63 की औसत और 7.54 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/28 का रहा है। अन्य देशों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आदिल राशिद ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं।