LOADING...
IPL इतिहास में PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर
अर्शदीप सिंह ने IPL में पंजाब किंग्स के लिए चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL इतिहास में PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर

Apr 19, 2025
02:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में PBKS के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। वह अब PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आइए IPL इतिहास में PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

अर्शदीप सिंह - 85 विकेट

साल 2019 में PBKS का हिस्सा बने अर्शदीप इस मामले में पहले पायदान हैं। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 72 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.47 की औसत और 8.98 की इकॉनमी रेट के साथ 85 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। वह इस समय PBKS के प्रमुख गेंदबाज हैं।

#2

पीयूष चावला - 84 विकेट

PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट के मामले में लेग स्पिनर पीयूष चावला दूसरे पायदान पर हैं। वह 2008 से 2013 तक इस टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने इस टीम के लिए 87 मुकाबले खेले और इसकी 87 पारियों में 26.63 की औसत से 84 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट इस दौरान 7.52 की रही। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है।

#3

संदीप शर्मा - 73 विकेट

संदीप शर्मा पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वह पहली बार साल 2013 में इस टीम का हिस्सा बने थे और आखिरी बार 2022 में खेले थे। वह अभी वह राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज ने PBKS के लिए 61 मैच खेले और 23.83 की औसत से 73 विकेट लिए। 2 बार 4 विकेट हॉल के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 विकेट का रहा था।

#4

अक्षर पटेल - 61 विकेट

अक्षर पटेल साल 2014 से 2018 तक पंजाब की टीम का हिस्सा रहे थे। वह इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 73 मुकाबले खेले थे और 27.36 की औसत से 69 विकेट लेने में सफल रहे थे। अक्षर 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 विकेट का रहा था। अभी अक्षर दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कप्तान हैं।