Page Loader
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत ने बनाए 351 रन, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत ने बनाए 351 रन, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

Aug 02, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 200 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। ईशान किशन (77), शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70) ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही यह वनडे बिना किसी शतक के भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

आंकड़े

कल से होगा टी-20 सीरीज का आगाज

इससे पहले भारत ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2005 में 6 विकेट खोकर 350 रन बनाए थे। 2004 में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 349/7 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 348/5 रन बनाए थे। वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा। इसके बाद दूसरा टी-20 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त, चौथा 12 और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।